दिल्ली में 1901 के बाद सबसे अधिक सर्द रहा 2019 का दिसंबर, ऐसे टूटा 118 साल का रिकॉर्ड!

By भाषा | Updated: January 1, 2020 08:45 IST2020-01-01T08:45:39+5:302020-01-01T08:45:39+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिसंबर का औसत अधिकतम तापमान केवल चार बार--1919, 1929, 1961 और 1997 में 20 डिग्री सेल्सियस के बराबर या उससे कम रहा।’’ इस बार दिसंबर में 18 लगातार ‘सर्द दिन’ रहे जो दिसंबर 1997 के 17 सर्द दिन के बाद अधिकतम है।

December of 2019 was the coldest in Delhi after 1901, a record of 118 years broken! | दिल्ली में 1901 के बाद सबसे अधिक सर्द रहा 2019 का दिसंबर, ऐसे टूटा 118 साल का रिकॉर्ड!

दिल्ली में 1901 के बाद सबसे अधिक सर्द रहा 2019 का दिसंबर, ऐसे टूटा 118 साल का रिकॉर्ड!

Highlights इस बार दिसंबर में 18 लगातार ‘सर्द दिन’ रहे जो दिसंबर 1997 के 17 सर्द दिन के बाद अधिकतम है। 1992 के बाद दिल्ली में 1997,1998, 2003 और 2014 में ही भयंकर सर्दी का लंबा दौर रहा था।

भयंकर सर्दी से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए 1901 के बाद दूसरा सबसे अधिक ठंड वाला दिसंबर रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस दिसंबर में दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 18.76 डिग्री सेल्सिसय रहा जो दिसंबर, 1997 के 17.3 डिग्री के बाद दूसरा सबसे कम औसत अधिकतम तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिसंबर का औसत अधिकतम तापमान केवल चार बार--1919, 1929, 1961 और 1997 में 20 डिग्री सेल्सियस के बराबर या उससे कम रहा।’’

अधिकारी ने बताया कि 1919 और 1929 में दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री था, जबकि दिसंबर, 1962 में यह 20 डिग्री था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में मंगलवार ‘एक और सर्द दिन’ रहा। इस बार दिसंबर में 18 लगातार ‘सर्द दिन’ रहे जो दिसंबर 1997 के 17 सर्द दिन के बाद अधिकतम है। 1992 के बाद दिल्ली में 1997,1998, 2003 और 2014 में ही भयंकर सर्दी का लंबा दौर रहा था।

भारत मौसम विज्ञान विज्ञान के अनुसार सर्द दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री नीचे चला जाता है। ‘भयंकर सर्द दिन’ में अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री नीचे चला जाता है। सर्दी के लंबे दौर और कोहरे की वजह से सूर्य के नहीं निकलने पर पारा लुढ़ककर काफी नीचे चला जाता है । इस तरह सोमवार 1901 के बाद सबसे अधिक सर्द दिन रहा।

Web Title: December of 2019 was the coldest in Delhi after 1901, a record of 118 years broken!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे