मूंगफली खरीद के विषय पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस नेता पेरश धनानी के बीच बहस

By भाषा | Updated: March 11, 2021 00:45 IST2021-03-11T00:45:22+5:302021-03-11T00:45:22+5:30

Debate between Chief Minister Vijay Rupani and Congress leader Parash Dhanani on the topic of groundnut purchase | मूंगफली खरीद के विषय पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस नेता पेरश धनानी के बीच बहस

मूंगफली खरीद के विषय पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस नेता पेरश धनानी के बीच बहस

गांधीनगर, 10 मार्च गुजरात विधानसभा में बुधवार को मूंगफली की खरीद के विषय पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और विपक्ष के नेता परेश धनानी के बीच गरमागरम बहस हुई।

प्रश्नकाल में धनानी ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि खरीद केंद्रों से किसानों को इस आधार पर लौटा दिया जाता है कि बिक्री के लिए उनके द्वारा लायी गयी मूंगफली में बहुत अधिक कंकड़ और बालू है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि किसान उसे वापस नहीं ले जा पाते हैं ऐसे में वे उसे बिचौलियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बेचने के लिए बाध्य हो जाते हैं। ये बिचौलिये फिर उसे एमएसपी पर बेचते हैं (एवं मुनाफा कमाते हैं)।’’

कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘‘ आप (भाजपा वाले) इस मूंगफली खरीद घोटाले में लिप्त हैं।’’

इस पर रूपाणी ने आरोप का खंडन किया और कहा कि किसानों ने खरीद के बारे में कभी शिकायत नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘ लाखों किसानों ने एमएसपी पर बेचा है और सीधे उनके खातों में रकम अंतरित की गयी है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्रीय एजेंसी नेफेड किसानों से उनकी ऊपज खरीदती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debate between Chief Minister Vijay Rupani and Congress leader Parash Dhanani on the topic of groundnut purchase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे