महाराष्ट्र के सतारा में बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की तादाद 22 हुई

By भाषा | Updated: July 24, 2021 22:18 IST2021-07-24T22:18:17+5:302021-07-24T22:18:17+5:30

Death toll rises to 22 in Maharashtra's Satara due to rain and landslides | महाराष्ट्र के सतारा में बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की तादाद 22 हुई

महाराष्ट्र के सतारा में बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की तादाद 22 हुई

पुणे, 24 जुलाई महाराष्ट्र के सतारा जिले में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से जिले के 379 गांव प्रभावित हुए हैं और पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, “सतारा जिले में बारिश और भूस्खलन से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के पाटन तहसील में अंबेघर में आए भूस्खलन से 11 शव निकाले गए हैं और ढोकवाले में आए भूस्खलन से चार शव निकाले गए हैं।”

उन्होंने बताया कि वई तहसील में तीन, जौली तहसील में दो और पाटन तथा महाबलेश्वर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अनुसार, ढोकवाले में तलाशी अभियान पूरा हो चुका है।

विभिन्न स्थानों पर एनडीआरएफ, पुलिस तथा आपदा प्रबंधन विभाग, जिले के अधिकारी और स्थानीय लोग तलाशी और बचाव अभियान चला रहे हैं।

इस बीच अधिकारियों ने कहा कि वई, कराड, पाटन और महाबलेश्वर के बारिश प्रभावित क्षेत्रों से 1,324 परिवारों के पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। सतारा के जिलाधिकारी शेखर सिंह ने कहा कि इस समय एनडीआरएफ की तीन टीमें जिले में तैनात हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll rises to 22 in Maharashtra's Satara due to rain and landslides

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे