महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार; 11 हजार से अधिक नये मामले

By भाषा | Updated: August 16, 2020 21:39 IST2020-08-16T21:39:00+5:302020-08-16T21:39:00+5:30

महाराष्ट्र में रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

Death toll from corona infection in Maharashtra crosses 20 thousand; More than 11 thousand new cases | महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार; 11 हजार से अधिक नये मामले

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 288 और मरीजों की मृत्यु के बाद रविवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंचा गई। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है।

रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि मुंबई में 1,010 नए मामले सामने आए और 47 मौतें हुईं। इससे शहर में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,726 हो गई और मरने वालों की संख्या 7,133 हो गई। मुंबई में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,825 है। राज्य में अब तक 31,62,740 जांच की गई हैं। 

Web Title: Death toll from corona infection in Maharashtra crosses 20 thousand; More than 11 thousand new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे