रूस गए राजस्थान के निवासी की हुई मौत, शव वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने प्रक्रिया तेज की

By भाषा | Published: October 21, 2021 02:51 PM2021-10-21T14:51:51+5:302021-10-21T14:51:51+5:30

Death of a resident of Rajasthan who went to Russia, Ministry of External Affairs expedited the process to bring back the dead body | रूस गए राजस्थान के निवासी की हुई मौत, शव वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने प्रक्रिया तेज की

रूस गए राजस्थान के निवासी की हुई मौत, शव वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने प्रक्रिया तेज की

कोटा (राजस्थान), 21 अक्टूबर राजस्थान के उदयपुर निवासी हितेंद्र गरासिया की कथित तौर पर इस साल जुलाई में रूस में मौत होने के 90 दिन बाद भी उसके परिजनों को उसका शव नहीं मिला है। उदयपुर के गोड़वा गांव का 46 वर्षीय निवासी गरासिया इस साल अप्रैल में एक ट्रेवेल एजेंट के जरिये रोजगार के सिलसिले में रूस गया था। हितेंद्र के भाई नटवर ने बुधवार को फोन पर पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।

कथित तौर पर रूस में हितेंद्र की मौत हो गई और 17 जुलाई को उसका शव बरामद किया गया। मृतक के शव को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए बूंदी के एक कांग्रेसी नेता चर्मेश शर्मा ने गत शनिवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा।

बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय ने राजदूत डी बी वेंकटेश वर्मा की निगरानी में गरासिया का शव वापस लाने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of a resident of Rajasthan who went to Russia, Ministry of External Affairs expedited the process to bring back the dead body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे