उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत, सरकार ने पीड़ितों को 4 लाख मुआवजा देने की बात कही

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 17, 2021 10:20 IST2021-09-17T10:17:44+5:302021-09-17T10:20:14+5:30

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए । सरकार ने इस आपदा के पीड़ितों में से प्रत्येक को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की ।

dead injured wall collapse crops highway uttar pradesh heavy rain | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत, सरकार ने पीड़ितों को 4 लाख मुआवजा देने की बात कही

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दीवार गिरने से अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौतइस घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं इस घटना के बाद सरकार ने 4 लाख मुआवजा देने की बात भी कही

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए । उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर दीवार गिर गई है । भारी बारिश के कारण ये हादसा हुआ । 

असंद्रा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक व्यक्ति और उसके 7 वर्षीय बेटे की मौत हो गई । दरियाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य 7 वर्षीय लड़के की भी दीवार गिरने से मलबे में दब जाने से मौत हो गई । 

मृतकों में राम सनेही घाट के पास रहने वाली 40 वर्षीय महिला, सतरिख थाना क्षेत्र की 65 वर्षीय महिला, बद्दूपुर का 45 वर्षीय व्यक्ति और लोनिकात्रा क्षेत्र का एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है । इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है । लोगों इस हादसे से सदमे में हैं । पीड़ित के परिजनों का बुरा हाल है । 

वहीं सरकार ने पीड़ितों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और इन घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आपदा के पीड़ितों में से प्रत्येक को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की । इसके अलावा गुरुवार को लखनऊ में भारी बारिश के बाद हजरतगंज के पास एक सड़क टूट गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है । 

मूसलाधार बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं । वहीं भारी बारिश में करोड़ों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है । भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ने से अवरूद्ध लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है । भारी बारिश के बाद विभिन्न शहरों और गांवों में बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है ।
 

Web Title: dead injured wall collapse crops highway uttar pradesh heavy rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे