नोएडा में सड़क किनारे युवक का शव मिला
By भाषा | Updated: December 7, 2021 09:44 IST2021-12-07T09:44:27+5:302021-12-07T09:44:27+5:30

नोएडा में सड़क किनारे युवक का शव मिला
नोएडा, सात दिसंबर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 कॉमर्शियल बेल्ट स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बीटा-2 के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के पलवल के रहने वाले निरंजन चौधरी (33) सेक्टर अल्फा-1 कॉमर्शियल बेल्ट स्थित रेस्टोरेंट में काम करता था। युवक का शव सोमवार को ऐचछर स्थित ढकिया बाबा मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां शव के पास सूखा पाउडर पड़ा मिला था। शव पर चोट के निशान नहीं थे। युवक के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान हुई।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने रेस्टोरेंट संचालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले निरंजन ने फोन कर बताया था कि रेस्टोरेंट संचालक ने उससे मारपीट की।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।