महाराष्ट्र के पालघर में पेड़ से लटका मिला युवक और युवती का शव
By भाषा | Updated: August 10, 2021 13:17 IST2021-08-10T13:17:51+5:302021-08-10T13:17:51+5:30

महाराष्ट्र के पालघर में पेड़ से लटका मिला युवक और युवती का शव
पालघर, 10 अगस्त महाराष्ट्र के पालघर में एक युवती और एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आ रही है।
तालसरी पुलिस थाने के निरीक्षक अजय वासवे ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस को शक है कि दोनों के परिवार वाले उनके प्रेम संबंध से नाराज थे और शादी नहीं होने देना चाहते थे इसलिए युवक और युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
निरीक्षक ने कहा कि 23 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय युवती का शव पालघर के वडवली गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला।
अधिकारी ने बताया कि दोनों के मृत पाए जाने से पहले उनके व्हाट्सऐप स्टेटस पर शोक संदेश लिखा था। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।