सहारनपुर में रेलवे कर्मचारी का शव बरामद

By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:14 IST2021-08-17T23:14:51+5:302021-08-17T23:14:51+5:30

dead body of railway employee found in saharanpur | सहारनपुर में रेलवे कर्मचारी का शव बरामद

सहारनपुर में रेलवे कर्मचारी का शव बरामद

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक रेलवे कर्मचारी का शव उसके घर के पिछले दरवाजे के बाहर से बरामद किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पति की हत्या की आशंका जताई है। देहात पुलिस अधीक्षक एस पी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मरने वाले की पहचान मोहन के रूप मे की गयी है और वह इजीनियरिंग विभाग मे चैकीदार के पद पर कार्यरत था । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है । इस बीच शर्मा ने बताया कि जिले के थाना तीतरो अन्तर्गत तमंचे की नोक पर एक युवक द्वारा घर ने अकेली युवती से कथित दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मंे आया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताा कि परिजनो की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को पुछताछ के लिये हिरासत मे ले लिया जबकि युवती को मेडिकल के लिये भेजा गया है। शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर अगली कार्यवाही की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: dead body of railway employee found in saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे