कोलकाता में फ्लैट में मिले मां बेटे के शव, छह को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 16:09 IST2021-09-07T16:09:42+5:302021-09-07T16:09:42+5:30

Dead body of mother son found in flat in Kolkata, six were taken into custody | कोलकाता में फ्लैट में मिले मां बेटे के शव, छह को हिरासत में लिया गया

कोलकाता में फ्लैट में मिले मां बेटे के शव, छह को हिरासत में लिया गया

कोलकाता, सात सितंबर कोलकाता के पर्णाश्री इलाके के दक्षिणी क्षेत्र में एक किशोर और उसकी मां के शव उनके फ्लैट के अंदर मिले। इस संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पर्णाश्री पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि 13 वर्षीय तोमोजीत मंडल और उसकी मां सुष्मिता के खून से लथपथ शव उनके फ्लैट में पड़े मिले और फ्लैट का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था।

काम से लौटने पर किशोर के पिता तपन मंडल को जब आवास के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने बताया, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या फ्लैट से कुछ गायब हुआ है। दरवाजा अंदर से बंद था और किसी के भी जबरन प्रवेश करने का कोई संकेत नहीं है।’’ तपन मंडल को अपने पड़ोसी की मदद से दरवाजा तोड़ना पड़ा।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों का परिवार से कोई संबंध नहीं है। हम तपन मंडल के साथ-साथ पड़ोसियों से भी बात कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस तोमोजीत को ट्यूशन पढ़ाने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जो गोपाल मिश्रा रोड स्थित उनके घर पर सोमवार शाम को आया था। उन्होंने बताया कि सुराग का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते को लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of mother son found in flat in Kolkata, six were taken into custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे