संदिग्ध परिस्थिति में चाची-भतीजे के शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

By भाषा | Updated: March 27, 2021 12:14 IST2021-03-27T12:14:28+5:302021-03-27T12:14:28+5:30

Dead body of aunt and nephew found under suspicious circumstances, police engaged in investigation | संदिग्ध परिस्थिति में चाची-भतीजे के शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थिति में चाची-भतीजे के शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर (उप्र), 27 मार्च उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में अलग-अलग स्थानों में एक महिला और उसके भतीजे का शव पाया गया।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जरिया थाने के खेड़ा शिलाजीत गांव में शनिवार सुबह करीब सात बजे बृजेन्द्र राजपूत की पत्नी सन्तोषी (35) का शव गांव के ही एक खाली पड़े मकान में पाया गया और उसके भतीजे सत्यवेद (25) का शव एक पशु बाड़े में पाया गया।

उन्होंने बताया कि महिला के गले में साड़ी से फंदा कसा हुआ था जबकि सत्यवेद के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे हैं।

एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक दल और खोजी कुत्ते की मदद से साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of aunt and nephew found under suspicious circumstances, police engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे