सीतापुर में महिला और पुरुष की हत्या कर फेंकी गई लाशें बरामद
By भाषा | Updated: July 25, 2021 19:04 IST2021-07-25T19:04:10+5:302021-07-25T19:04:10+5:30

सीतापुर में महिला और पुरुष की हत्या कर फेंकी गई लाशें बरामद
सीतापुर (उप्र) 25 जुलाई उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र के मदनापुर में रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में पुलिस ने कथित रूप से हत्या कर फेंकी गई एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया है।पुलिस ने यह जानकारी दी और मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि आज सुबह गन्ने के खेत के पास एक महिला (45) और पुरुष (35) मिले । उन्होंने बताया कि दनों शवों का गला कटा हुआ है ।
उन्होंने बताया कि श्वान दस्ता, स्वाट टीम और निगरानी दल को जांच के लिए लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या कहीं और की गई और शव यहां लाकर रख दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह ने इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ त्वरित जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।