अमेठी (उप्र), 24 दिसंबर जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट एक मकान के बंद कमरे में शुक्रवार शाम संदिग्ध हालत मे मां-बेटे के शव मिले।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट सुशीला तिवारी (70) अपने बेटे राजीव तिवारी (27) के साथ रहती थीं और जब शुक्रवार को इन लोगों का कमरा नहीं खुला तो पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो दोनों मां-बेटे मृत मिले।
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।