दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर DDMA अलर्ट, 20 अप्रैल को होगी उच्च स्तरीय बैठक

By रुस्तम राणा | Updated: April 14, 2022 22:23 IST2022-04-14T22:17:37+5:302022-04-14T22:23:11+5:30

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुई है। जबकि 224 मरीज इस गंभीर बीमारी से ठीक हुए हैं। देश की राजधानी में कोरोना के 915 मामले सक्रिय हैं। 

DDMA to held meeting on 20th April to discuss the current situation in wake of rising cases of COVID- 19 | दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर DDMA अलर्ट, 20 अप्रैल को होगी उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर DDMA अलर्ट, 20 अप्रैल को होगी उच्च स्तरीय बैठक

Highlightsगुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 325 नए मामले सामने आए बैठक में दिल्ली सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल होंगे मौजूद

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले ने एकबार फिर से चिंता बढ़ा दी है। राज्य में बढ़तो कोरोना वायरस के मामलों को लेकर मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की उच्च स्तरीय बैठक 20 अप्रैल को होगी। डीडीएमए की इस बैठक में एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य मौजूद रहेंगे।

बीते 24 घंटे में आए कोविड-19 के 325 नए मामले

गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 325 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुई है। जबकि 224 मरीज इस गंभीर बीमारी से ठीक हुए हैं। देश की राजधानी में कोरोना के 915 मामले सक्रिय हैं। 

स्कूलों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूलों के लिए कोविड-19 से संबंधित नई एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके तहत यदि किसी छात्र या कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो समूचे परिसर को या खास हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए। 

सामाजिक दूरी और मास्क पहनने की दी गई सलाह

शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना चाहिए तथा यथासंभव आपस में दूरी बनाये रखनी चाहिए। दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुछ छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरों के बीच 13 अप्रैल को यह परामर्श जारी किया गया।

इसके साथ एडवाइजरी में, नियमित रूप से हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और कोविड की रोकथाम के बारे में छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य सहायक कर्मचारियों और आगंतुक अभिभावकों के बीच जागरूकता पैदा करने की सलाह दी गई है।
 

Web Title: DDMA to held meeting on 20th April to discuss the current situation in wake of rising cases of COVID- 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे