डीडीएमए समीक्षा बैठक:अधिकारियों का मॉल, मेट्रो में प्रवेश को टीकाकररण अनिवार्य करने का सुझाव

By भाषा | Updated: October 26, 2021 23:40 IST2021-10-26T23:40:20+5:302021-10-26T23:40:20+5:30

DDMA review meeting: Officials suggest making vaccination mandatory for entering malls, metro | डीडीएमए समीक्षा बैठक:अधिकारियों का मॉल, मेट्रो में प्रवेश को टीकाकररण अनिवार्य करने का सुझाव

डीडीएमए समीक्षा बैठक:अधिकारियों का मॉल, मेट्रो में प्रवेश को टीकाकररण अनिवार्य करने का सुझाव

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकारण (डीडीएमए) की कोविड-19 से उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए यहां हुई बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य सचिव ने विभिन्न उपायों सहित मॉल, मेट्रो में प्रवेश के लिए टीकाकरण को अनिवार्य बनाने का सुझाव दिया। यह जानकारी बैठक के विवरण से मिली है।

बैठक में सूचित किया गया कि 27 सितंबर तक दिल्ली में टीके की 171.71 लाख खुराक दी जा चुकी है। अधिकारी ने बचे लक्षित समूह के लिए टीकाकरण रणनीति में बदलाव का सुझाव दिया। डीडीएमए की यह बैठक 29 सितंबर को हुई थी लेकिन इस बैठक का विवरण 25 अक्टूबर को जारी किए गए।

बैठक के विवरण के मुताबिक, ‘‘अब सही समय है जब मॉल, दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां और कार्यालय में प्रवेश के लिए टीकाकरण को अनिवार्य बनाकर बाकी बचे लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए।’‘

नीति आयोग के सदस्य डॉ.वी के पॉल ने भी सुझाव दिया कि टीकाकरण पासपोर्ट को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टैक्सी और आटो चालक और आम जनता के नियमित संपर्क में आने वाले सभी समूहों में शत प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDMA review meeting: Officials suggest making vaccination mandatory for entering malls, metro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे