दिल्ली में ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक संभव

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:52 IST2021-05-27T22:52:16+5:302021-05-27T22:52:16+5:30

DDMA meeting possible to discuss 'unlock' process in Delhi | दिल्ली में ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक संभव

दिल्ली में ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक संभव

नयी दिल्ली, 27 मई कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में ‘अनलॉक’ (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक शुक्रवार को होने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि डीडीएमए के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि गत शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले आए थे जबकि संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी। वहीं बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 1,072 नए मामले आए और संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है।

केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं रखा जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDMA meeting possible to discuss 'unlock' process in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे