लाइव न्यूज़ :

DDMA Covid meeting: सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोग अभी लगाएंगे मास्क!, सीएम केजरीवाल ने कहा-बूस्टर खुराक जरूर लें, बचाव जरूर कीजिए

By भाषा | Updated: September 22, 2022 20:34 IST

DDMA Covid meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए और लोगों से कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक लेने को कहा गया।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों को दिए गए संसाधनों की समीक्षा की गयी। अंतिम बैठक में लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था।उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया था।

नई दिल्लीः दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं। डीडीएमए कोविड बैठक में कहा गया कि मास्क लगाने की अनिवार्यता को संभवत: सरल किया जाएगा, लेकिन सर्दी-जुकाम से पीड़ित संवेदनशील समूहों के लिए ऐसा नहीं होगा।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर लगने वाले 500 रुपये के जुर्माने को समाप्त कर सकता है और शहर में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही कमी के मद्देनजर अस्पतालों में तैनात कर्मचारियों तथा उपकरणों को भी चरणबद्ध तरीके से कम करेगा। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी।

अस्पतालों से कर्मचारियों और उपकरणों को चरणबद्ध तरीके से कम किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए और लोगों से कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक लेने को कहा गया।

उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आज हुई डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड हालात की समीक्षा की गई और कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों को दिए गए संसाधनों की भी समीक्षा की।

डीडीएमए ने अप्रैल में हुई अपनी अंतिम बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था और इसका उल्लंघन करने वालो पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया था। बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि आज हुई बैठक में आईएलआई-एसएआरआई मामलों की निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया गया ताकि शुरुआती चेतावनी का पता चल सके।

उन्होंने बताया कि वहीं, एहतियाती टीके की खुराक लगवाने को मौजूदा 24 फीसदी से बढ़ाकर कम से कम 40-50 प्रतिशत करने पर भी सहमति बनी। सूत्र ने बताया, ‘‘अस्पतालों में तैनात कर्मचारियों और उपकरणों को चरणबद्ध तरीके से कम किया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग (किसी भी आपदा से निपटने के लिए) कार्य योजना तैयार करेगा।’’

बैठक में जीनोम सीक्वेंसिंग के आंकड़ों के विश्लेषण पर भी जोर दिया गया ताकि मामलों की संख्या में वृद्धि या किसी नये स्वरूप के सामने आने पर पता चल सके। वहीं विशेषज्ञ सदस्यों ने जोर दिया कि हमें अभी ढीला नहीं पड़ना चाहिए। वहीं दिन में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक लेने को कहा।

केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘उपराज्यपाल साहिब की अध्यक्षता में आज डीडीएमए की मीटिंग (बैठक) हुई। कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया। कई अहम निर्णय हुए। सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन (टीके) की बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवायें। त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें। कोरोना से बचने के लिए सभी एहतियात बरतें।’’

टॅग्स :कोविड-19 इंडियादिल्ली में कोरोनाAam Aadmi Partyअरविंद केजरीवालकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD ByElection 2025: 12 वार्डों के दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

भारतदिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025ः 12 सीट, 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे 580 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू,  26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार, बीजेपी, आप और कांग्रेस में टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें