कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों को लेकर DCW ने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 19, 2023 07:45 IST2023-01-19T07:41:06+5:302023-01-19T07:45:53+5:30

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है।

DCW issues notice to Sports Ministry and Delhi Police on allegations leveled against WFI President | कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों को लेकर DCW ने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों को लेकर DCW ने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

HighlightsDCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से मुलाकात भी की।DCW ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज शिकायतों की प्रति मांगी है।भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।

नयी दिल्लीः पहलवान विनेश फोगट द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है।

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से मुलाकात भी की

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से मुलाकात भी की। डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कुछ कुश्ती प्रशिक्षकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है। उसने पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को भी कहा है।

DCW ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज शिकायतों की प्रति मांगी है

डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘खबरों के अनुसार भारत की महिला ओलंपियन पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और कुछ प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है।’’ इसने महिला पहलवानों द्वारा प्रशिक्षकों और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ 21 जनवरी तक की गई कार्रवाई के विवरण के साथ दर्ज शिकायतों की एक प्रति मांगी है। इसने भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति का विवरण भी मांगा है।

विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है। 

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने आरोपों को खारिज किया

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं, यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस द्वारा जांच के लिए तैयार हूं।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: DCW issues notice to Sports Ministry and Delhi Police on allegations leveled against WFI President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे