कोरोना: भारत बायोटेक की वैक्सीन को बच्चों पर इस्तेमाल के लिए DCGI की मंजूरी
By विनीत कुमार | Updated: December 25, 2021 22:41 IST2021-12-25T21:29:54+5:302021-12-25T22:41:55+5:30
सूत्रों के अनुसार डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की वैक्सीन को आपात स्थिति में 12 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों पर आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

बच्चों के लिए भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत में DCGI ने बच्चों के लिए एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की वैक्सीन को आपात स्थिति में 12 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
वहीं, पीएम मोदी ने भी शनिवार को देश के नाम संबोधन में ऐलान किया कि 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा। भारत बायोटेक 'कोवैक्सीन' (Covaxin) बनाती है जिसे देश भर में 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को लगाया जा रहा है। दुनिया भर के कई देशों में बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम काफी पहले से किया जा रहा है।
Bharat Biotech receives approval from DCGI for emergency use of its vaccine for children aged between 12-18 years: Offical Sources pic.twitter.com/WzRuUzqnUT
— ANI (@ANI) December 25, 2021
बता दें कि करीब दो महीने पहले भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने कुछ शर्तों के साथ दो से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन टीके को आपातकालीन मंजूरी प्रदान की थी। भारत बायोटेक ने तब कहा था कि वह उत्पाद को पेश करने से पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से नियामक मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
Covaxin भारत में बच्चों पर इस्तेमाल के लिए स्वीकृत दूसरा टीका है। इससे पहले अगस्त में जायडस कै़डिला की तीन-खुराक वाले DNA खुराक को वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी। भारत में बच्चों के लिए तीसरा संभावित टीका सीरम इंस्टीट्यूट का नोवावैक्स हो सकता है, जिसके लिए डीसीजीआई ने पिछले महीने सात से 11 साल के बच्चों के लिए परीक्षण को मंजूरी दी थी।