आगरा में दिन दहाड़े डॉक्टर के घर में लूटपाट

By भाषा | Updated: May 24, 2021 22:53 IST2021-05-24T22:53:39+5:302021-05-24T22:53:39+5:30

Day robbery in doctor's house in Agra | आगरा में दिन दहाड़े डॉक्टर के घर में लूटपाट

आगरा में दिन दहाड़े डॉक्टर के घर में लूटपाट

आगरा, 24 मई उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत केके नगर में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक चिकित्सक के घर से कथित रूप से सात लाख रुपये, आभूषण आदि लूट लिये। बदमाशों ने पिस्टल तानकर डॉक्टर व घर के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित फिरोजाबाद के खैरगढ़ में सीएचसी पर तैनात हैं और सोमवार शाम चार बजे बदमाश मकान खरीदने के लिए उसे देखने के बहाने घर में घुस गए।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने डॉक्टर की कनपटी पर पिस्टल लगाकर मौजूद अन्य परिजनों को कब्जे में लिया और अलमारी की चाबी लेकर अन्य बदमाशों ने नकदी, गहने व अन्य सामान लूट लिया और फिर डॉक्टर का स्कूटर लेकर भाग निकले।

बाद में डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) रोहन पी बोत्रे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।

डॉ.रजनीकांत के अनुसार, बदमाश उनके घर से सात लाख रुपये, गहने, लेपटॉप, घडियां ले गये और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी बदमाश उखाड़ कर ले गये।

इस संबंध में एसपी सिटी बोत्रे ने बताया कि बदमाशों की तलाश में थाना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है तथा डॉक्टर के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Day robbery in doctor's house in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे