डाटा चोरी मामला: केसी त्यागी बोले- मेरे बेटे अमरीश और जेडीयू का कैम्ब्रीज एनालाइटिक के बीच कोई संबंध नहीं
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 22, 2018 17:51 IST2018-03-22T17:06:02+5:302018-03-22T17:51:50+5:30
भारत में केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी कैम्ब्रिज एनालिटिक से जुड़ी भारतीय कंपनी के मालिक है।

डाटा चोरी मामला: केसी त्यागी बोले- मेरे बेटे अमरीश और जेडीयू का कैम्ब्रीज एनालाइटिक के बीच कोई संबंध नहीं
नई दिल्ली, 22 मार्च। डाटा चोरी के मामले में राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेता केसी त्यागी ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरे बेटे अमरीश त्यागी और कैम्ब्रीज एनालाइटिक के बीच कोई संबंध नहीं है। न तो उनके बीच कोई फाइनेन्शियल ट्रांजेक्शन हुआ है और न ही उनके साथ कोई शेयर होल्डिंग है जांच के लिए सब कुछ खुला है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में जनता दल यूनाइटेड का भी कोई संबंध नहीं है और न ही 2010 में हुए चुनाव के दौरान जेडीयू ने उनसे किसी तरह की मदद ली है।
उन्होंने कहा कि, जेडीयू का कैम्ब्रीज एनालाइटिक से कोई संबंध नही है। उनके सीईओ ने न तो कभी नीतीश जी से मुलाकात की है और न ही मुझसे। हम एक सामाजिक संगठन हैं और हम ऐसी सभी बातों से दूर रहते हैं, सिवाय इसके कि पिछले चुनाव में प्रशांत किशोर ने हमारी मदद की थी।
JDU has no relation with #CambridgeAnalytics , neither has its CEO ever met Nitish ji nor me. In any case JDU is a Socialist outfit and we stay away from such things, except for maybe Prashant Kishore ji helping us during last assembly polls: KC Tyagi,JDU pic.twitter.com/VVVoowM2KD
— ANI (@ANI) March 22, 2018
इससे पहले डाटा चोरी के मामले में राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेता केसी त्यागी से जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने सफाई मांगी थी। दरअसल राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी कैंपेन के लिए डाटा मुहैया करवाने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिक पर करोड़ों फेसबुक यूजर के डाटा चोरी करने का आरोप हैं। बता दें कि भारत में केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी कैम्ब्रिज एनालिटिक से जुड़ी भारतीय कंपनी के मालिक है।
फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक स्कैंडल के मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।