दरगाह दीवान ने कश्मीर में नागरिकों की हत्या की निंदा की

By भाषा | Published: October 8, 2021 08:01 PM2021-10-08T20:01:13+5:302021-10-08T20:01:13+5:30

Dargah Diwan condemns killing of civilians in Kashmir | दरगाह दीवान ने कश्मीर में नागरिकों की हत्या की निंदा की

दरगाह दीवान ने कश्मीर में नागरिकों की हत्या की निंदा की

जयपुर, आठ अक्टूबर अजमेर स्थित मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में नागरिकों की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह कश्मीर के विकास को बेपटरी करने के लिये आतंकवादियों की साजिश है।

खान ने लक्षित लोगो की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि ‘‘समय आ गया है कि हम सभी बचे हुए आतंकवादियों और उनकी जड़ो को कश्मीर से उखाड फेंके ओर भारत के प्रत्येक नागरिक के लिये एक नया कश्मीर और सब के लिये एक समान कश्मीर बनाने के लिये भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करें।’’

एक बयान में उन्होंने कहा कि ‘‘इस्लाम की गलत समझ के कारण आतंकवाद को अपनाने वाले लोगो का एक सीमांत वर्ग शांतिप्रिय लोगों के बडे़ हिस्से को नए कश्मीर में बदलने से नहीं रोक सकता।’’

दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख ने कहा कि सूफीवाद की प्राथमिक और बुनियादी शिक्षा मानवता के लिये प्रेम है।

लक्षित हत्या की ताजा घटना में बृहस्पतिवार को श्रीनगर में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dargah Diwan condemns killing of civilians in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे