Dangri Terror Attack: 10 दिन, 10 लाख का ईनाम और 50 गिरफ्तारियां, लेकिन अब तक नहीं मिला आतंकियों का कोई सुराग

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 10, 2023 16:21 IST2023-01-10T16:19:27+5:302023-01-10T16:21:20+5:30

7 लोगों की जान लेने वाले आतंकियों की सूचना देने वालों को दस लाख के ईनाम की घोषणा भी कोई रंग नहीं दिखा रही है। मामले में 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है पर अभी तक सुरक्षाबल नरसंहार में शामिल आतंकियों की थाह तक नहीं पा सके हैं।

Dangri Terror Attack: 10 days, 10 lakh reward and 50 arrests, but till now no clue of terrorists found | Dangri Terror Attack: 10 दिन, 10 लाख का ईनाम और 50 गिरफ्तारियां, लेकिन अब तक नहीं मिला आतंकियों का कोई सुराग

Dangri Terror Attack: 10 दिन, 10 लाख का ईनाम और 50 गिरफ्तारियां, लेकिन अब तक नहीं मिला आतंकियों का कोई सुराग

Highlightsआतंक की वारदात को अंजाम देने वालों की सूचना देनेवालों को मिलेगा 10 लाख रुपये का ईनामपूछताछ के लिए जांच एजेंसी ने 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया हैलेकिन जांच एजेंसी को अब तक आतंकियों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है

जम्मू: दस दिन हो गए हैं डांगरी नरसंहार का ‘कलंक’ लगे हुए। सात लोगों की जान लेने वाले आतंकियों की सूचना देने वालों को दस लाख के ईनाम की घोषणा भी कोई रंग नहीं दिखा रही है। यही नहीं इस मामले में 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है पर अभी तक सुरक्षाबल नरसंहार में शामिल आतंकियों की थाह तक नहीं पा सके हैं।

नतीजा सामने है। डांगरी गांव समेत आसपास के उन गांवों में असुरक्षा की भावना और डर का माहौल है जहां हिन्दू अल्पसंख्यक हैं या फिर उनका इक्का दुक्का घर है। दरअसल पुलिस व सेना आप इसके प्रति दावे कर रही है कि आतंकी सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं।

इतना जरूर था कि डांगरी नरसंहार के बाद उन वीडीसी दलों में जान फूंकने की कवायद तेज हुई है जिन्हें केंद्र में भाजपा सरकार ने वर्ष 2018 में दरकिनार करना आरंभ किया था। अब एक बार फिर उनकी अहमियत महसूस हुई तो न सिर्फ उन्हें पुनर्जीवित किया जाने लगा है बल्कि समय की मांग के अनुसार, उन्हें अत्याधुनिक हथियार भी थमाए जाने लगे हैं। 

यह बात अलग है कि ग्राम सुरक्षा दल कहें या ग्राम सुरक्षा समितियां, इनमें शामिल पूर्व सैनिकों को ही एसएलआर जैसी रायफलें दी जा रही हैं और आम नागरिकों को अभी भी बाबा आदम के जमाने की थ्री नाट थ्री रायफलों से आतंकियों का मुकाबला करना होगा।

एक पुलिस अधिकारी के बकौल, यह सच है कि वीडीसी ने ही फ्रंटलाइन पर रह कर जम्मू संभाग के आतंकवादग्रस्त इलाकों में आतंकवादियों को उल्टे पांव भागने पर मजबूर किया था। जबकि यह बात अलग है कि कश्मीर में बनाई गई वीडीसी के नतीजे कोई संतोषजनक नहीं रहे थे।

Web Title: Dangri Terror Attack: 10 days, 10 lakh reward and 50 arrests, but till now no clue of terrorists found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे