कर्नाटक : गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी, बुजुर्ग महिला को 4 किलोमीटर पैदल लेकर अस्पताल पहुंचे

By दीप्ती कुमारी | Published: October 14, 2021 07:44 PM2021-10-14T19:44:36+5:302021-10-14T19:51:45+5:30

कर्नाटक के इचलुहोल में सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को मरीज को लेकर एंबुलेस तक पैदल चलकर जाना पड़ता है । बारिश के कारण गांव की एकमात्र सड़क ने भी दम तोड़ दिया है ।

damaged roads negligence forces villagers to carry ailing woman on shoulders for 4 kms | कर्नाटक : गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी, बुजुर्ग महिला को 4 किलोमीटर पैदल लेकर अस्पताल पहुंचे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसड़क खराब होने के कारण बुजुर्ग महिला को पैदल लेकर जाना पड़ा चिक्कमगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ने कहा ग्रामीणों की मांग पर सड़क बनाने को कहा गया हैबारिश के कारण एकमात्र मिट्टी की सड़क भी खराब हो गई

बेंगलुरू :  कर्नाटक के इचलुहोल में सड़कों का हाल इतनी खराब है कि एक 72 वर्षीय महिला को लोगों को अपने कंधों पर 4 किलोमीटर तक लेकर पैदल चलना पड़ा क्योंकि उनके गांव में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं । घटना मंगलवार को चिक्कमगलुरु जिले की है । बताया जा रहा है कि बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं ।

महिला को एक निजी वाहन में ले जाया गया, जो उसे जिले के कलासा के एक अस्पताल में ले गई । 20 घरों के साथ कलासा वन्यजीव अभयारण्य में इचलुहोल और कलाकोडु बस्तियां हैं । इचलुहोल और कलासा 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं । एक मिट्टी की सड़क बस्तियों को निकटतम शहरों से जोड़ती है लेकिन बारिश के कारण वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।

72 वर्षीय महिला लक्ष्मी वृद्धावस्था के कारण बीमारियों से पीड़ित है । मंगलवार को महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई जब वह अपने आवास पर थी और उसके पोते महेश ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी लेकिन सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों ने महिला को 4 किलोमीटर तक पैदल लेकर चले और महिला को वाहन तक पहुंचाया । 

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग संरक्षित क्षेत्र के अंदर सड़क निर्माण के खिलाफ है । चिक्कमगलुरु के डिप्टी कमिश्नर केएन रमेश ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को उचित सड़क के लिए ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के फंड का इस्तेमाल कर इस मुद्दे का समाधान करेंगे ।"
 

Web Title: damaged roads negligence forces villagers to carry ailing woman on shoulders for 4 kms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे