सेंट्रल विस्टा परियोजना के चलते किसी भी मस्जिद को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अमानतुल्ला खान
By भाषा | Updated: June 4, 2021 00:38 IST2021-06-04T00:38:29+5:302021-06-04T00:38:29+5:30

सेंट्रल विस्टा परियोजना के चलते किसी भी मस्जिद को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अमानतुल्ला खान
नयी दिल्ली, तीन जून दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आश्वासन मांगा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना की वजह से किसी भी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं होगा।
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक खान ने पत्र में कहा कि सोशल मीडिया पर चिंताएं व्यक्ति की जा रही हैं कि परियोजना के चलते कुछ मस्जिदों को तोड़ा जा सकता है।
उन्होंने ट्वीट किया, ''सेंट्रल विस्टा परियोजना की वजह से मानसिंह रोड पर ज़ाब्ता गंज मस्जिद, उपराष्ट्रपति आवास की मस्जिद और कृषि भवन की मस्जिद को नुक़सान पहुँचाया जा सकता है। इस संदर्भ में हम प्रधानमंत्री कार्यालय और हरदीप सिंह जी से चर्चा करेंगे। किसी भी हालत में इन मस्जिदों को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।