गुजरात में सात लोगों ने दलित व्यक्ति पर हमला किया
By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:04 IST2021-08-05T20:04:44+5:302021-08-05T20:04:44+5:30

गुजरात में सात लोगों ने दलित व्यक्ति पर हमला किया
अहमदाबाद, पांच अगस्त गुजरात के बनासकांठा जिले के एक गांव में 40 वर्ष पुराने जमीनी विवाद में सात लोगों के एक समूह ने 27 साल के एक दलित व्यक्ति पर कथित रूप से हमला किया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस उपाधीक्षक (एससी/एसटी प्रकोष्ठ) डी टी गोहिल ने बताया कि इस मामले में समय पर कार्रवाई करने में विफल रहने के लिये एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि यह हमला 25 जुलाई को सुइगम तालुका में हुआ था, पीड़ित बलदेव राठौड़ को पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी गयी है। उन्होंने बताया कि बलदेव को जान से मारने की धमकी दी गयी और फिलहाल घायल अवस्था में उसका इलाज पालनपुर के एक अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने उसके रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर करीब दो सप्ताह पहले मामला दर्ज किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।