पंजाब में किसानों पर लाठी चार्ज के मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी पर दलाल ने सवाल उठाया

By भाषा | Published: September 3, 2021 07:55 PM2021-09-03T19:55:20+5:302021-09-03T19:55:20+5:30

Dalal questioned the silence of Congress on the issue of lathi charge on farmers in Punjab | पंजाब में किसानों पर लाठी चार्ज के मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी पर दलाल ने सवाल उठाया

पंजाब में किसानों पर लाठी चार्ज के मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी पर दलाल ने सवाल उठाया

पंजाब में किसानों के एक समूह पर पुलिस लाठी जार्च के मामले में कांग्रेस की ‘चुप्पी’ पर हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने सवाल उठाया और आरोप लगाया कि पार्टी किसानों का इस्तेमाल केवल अपना हित साधने के लिये करती है। पंजाब के मोगा में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस के लाठी चार्ज और पानी की बौछार किये जाने के एक दिन बाद दलाल ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘‘पंजाब में जब पुलिस किसानों पर लाठी चार्ज करती है तो कांग्रेस नेता इस पर चुप्पी साध लेते हैं । यहां तक कि राहुल गांधी ने भी इस मामले की अनदेखी की और ट्विटर पर कोई टिप्पणी नहीं की । यहां तक कि हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने भी एक शब्द नहीं बोला है जो हमेशा किसानों के लिये संघर्ष की बात करते रहते हैं । भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को किसानों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है और वे उनका इस्तेमाला अपना हित साधने के लिये करते हैं । दलाल ने किसानों के कल्याण के लिये भाजपा की सरकार की ओर से उठाये गये कदमों को गिनाया। पंजाब के मोगा जिले में शिरोमणि अकाली दल के एक समारोह स्थल के अंदर जाने का प्रयास कर रहे किसानों के एक समूह पर पंजाब पुलिस ने लाठी चार्ज किया और पानी की बौछारें की । इस दौरान शिअद प्रमुख सुखबीर बादल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । पुलिस ने आरोप लगाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ मारपीट की, बैरिकेडों को तोड़ दिया और पुलिस पर पथराव किया । घटना में कुछ प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों को चोट आयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalal questioned the silence of Congress on the issue of lathi charge on farmers in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे