डी. राजा बने CPI के नए महासचिव, कन्हैया कुमार को पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2019 18:40 IST2019-07-21T18:25:44+5:302019-07-21T18:40:30+5:30
भाकपा के सूत्रों ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजा को महासचिव बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी थी। लेकिन इस फैसले की औपचारिक घोषणा रविवार को की गई है।

D Raja CPI new Gen Secretary and Kanhaiya is also in National Executive of communist party of india
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। कन्हैया कुमार को वरिष्ठ नेता शमीम फैजी की जगह कार्यकारिणी में शामिल किया है। हाल ही में शमीम फैजी का निधन हुआ था।
मालूम हो कि कन्हैया कुमार ने बीते लोकसभा चुनाव में भाकपा के टिकट पर बेगुसराय से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बीजेपी पद के उम्मीदवार व वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को हराया था।
वहीं, राज्यसभा सदस्य डी राजा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव नियुक्त किये गये। वह एस सुधाकर रेड्डी की जगह लेंगे। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजा को महासचिव बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी थी। लेकिन इस फैसले की औपचारिक घोषणा रविवार को की गई है।
एस सुधाकर रेड्डी की जगह लेने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘पश्चगामी’ ताकतों के खिलाफ पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ देश (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के फासीवादी शासन में संकटपूर्ण दौर से गुजर रहा है।
वाम शक्तियां भले ही लोकसभा चुनाव में सीट हार गयी हों और संसद में घटकर छोटी ताकत रह गयी हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम देश में सिमट गये हैं या हमारा वैचारिक एवं राजनीतिक प्रभाव सिकुड़ गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस देश के लोगों की उम्मीदे हैं।’’
राजा को इसी हफ्ते के शुरू में भाकपा की राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक में सर्वसम्मति से रेड्डी का उत्तराधिकारी चुना गया। राष्ट्रीय परिषद पार्टी की सर्वोच्च निर्णय निकाय है। खराब स्वास्थ्य के चलते भाकपा महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले रेड्डी भी इस संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राजा को महासचिव बनाये जाने के प्रस्ताव पर शुक्रवार को भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सहमति जताते हुये इसे अंतिम मंजूरी के लिये राष्ट्रीय परिषद के समक्ष पेश करने का रास्ता साफ कर दिया था।
(पीटीआई भाषा एजेंसी से इनपुट)