लाइव न्यूज़ :

ट्विटर पर बीएस येदियुरप्पा ने बदली नाम की स्पेलिंग, D हटाकर I लिखा, 6 बजे लेंगे चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2019 16:36 IST

शपथ से पहले येदियुरप्पा ने एक बड़ा बदलाव किया है, ये बदलाव उन्होंने अपने नाम में किया है। राज्यपाल को जो पत्र उन्होंने सौंपा है उसमें उन्होंने अपने नाम में से एक ‘D’ घटाया है और एक ‘I’ को जोड़ा है।वहीं उन्होंने कांग्रेस के नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

Open in App
ठळक मुद्देइससे पहले आज सुबह बीएस येदियुरप्पा ने गवर्नर वजुभाई वाला से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात कर बीएस येदियुरप्पा ने 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा।

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार शाम 6 बजे राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सूबे के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है।

शपथ से पहले येदियुरप्पा ने एक बड़ा बदलाव किया है, ये बदलाव उन्होंने अपने नाम में किया है। राज्यपाल को जो पत्र उन्होंने सौंपा है उसमें उन्होंने अपने नाम में से एक ‘D’ घटाया है और एक ‘I’ को जोड़ा है।वहीं उन्होंने कांग्रेस के नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले आज सुबह बीएस येदियुरप्पा ने गवर्नर वजुभाई वाला से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

गवर्नर से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें आज शाम 6 बजे शपथ ग्रहण की अनुमति मिल गई है और वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल से मुलाकात कर बीएस येदियुरप्पा ने 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा और बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है।

इससे पहले येदियुरप्पा राज्य में तीन बार पहले भी सीएम रह चुके हैं। लेकिन कभी वह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएं। येदियुरप्पा ने यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल से मुझे शाम छह बजे से सवा छह बजे के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का अनुरोध किया है।

राज्यपाल इस पर सहमत हो गए और मुझे एक पत्र दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, इस बारे में मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करूंगा और सूचना दूंगा।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि वह अभी विपक्ष के नेता हैं, इसलिए उन्हें नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री के तौर पर यह येदियुरप्पा का चौथा कार्यकाल होगा। गौरतलब है कि मई 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के महज तीन दिन बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। दरअसल, वह बहुमत हासिल करने में नाकाम रहे थे।

दरअसल, बीएस येदियुरप्पा अभी तक अपने नाम की स्पेलिंग B.S. Yeddyurappa लिखते आए हैं, लेकिन अब राज्यपाल को जो उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है, उसमें B.S. Yediyurappa लिखा है। इससे पहले भी वह इसी नाम का इस्तेमाल करते आए हैं।

दरअसल, अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत से ही बीएस येदियुरप्पा B.S. Yediyurappa इसी स्पेलिंग का इस्तेमाल करते आए हैं। फिर चाहे वह 1975 में उनका पहला चुनाव हो और 2007 में सिर्फ 7 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनना हो, लेकिन बाद में अंक ज्योतिषों के कहने पर बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए B.S. Yeddyurappa ही लिखा, अब एक बार फिर वह अपने पुराने नाम पर लौटे हैं।

आपको बता दें कि बीएस येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले जब तीन बार वह CM बने तो एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।

- 12 नवंबर से 19 नवंबर 2007

- 30 मई 2008 से 31 जुलाई 2011

- 17 मई 2018 से 19 मई 2018

आपको बता दें कि 24 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी की सरकार विश्वास प्रस्ताव पास नहीं कर पाई थी। कांग्रेस-जेडीएस को मात्र 99 और भाजपा को 105 वोट मिले थे। ऐसे में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था। गुरुवार को ही कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

टॅग्स :कर्नाटक सियासी संकटबीएस येदियुरप्पाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अमित शाहकांग्रेसजनता दल (सेकुलर)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की