ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलिंडर, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

By भाषा | Published: May 5, 2021 06:48 PM2021-05-05T18:48:27+5:302021-05-05T18:48:27+5:30

Cylinder cracked during refilling at oxygen plant, three people killed, five injured | ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलिंडर, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलिंडर, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

लखनऊ, पांच मई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में बुधवार को एक ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में सिलिंडर भरते समय उसमें हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि थाना क्षेत्र स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट में सिलिंडर भरते समय एक सिलिंडर में अचानक विस्फोट हो गया जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ठाकुर ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से तथा चार अन्य सामान्य रूप से घायल हुए हैं सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया।

उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए इसके कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cylinder cracked during refilling at oxygen plant, three people killed, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे