ओडिशा को चक्रवात ‘यास’ से हुआ 610 करोड़ रुपये का नुकसान

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:47 IST2021-06-02T22:47:08+5:302021-06-02T22:47:08+5:30

Cyclone 'Yas' caused loss of Rs 610 crore to Odisha | ओडिशा को चक्रवात ‘यास’ से हुआ 610 करोड़ रुपये का नुकसान

ओडिशा को चक्रवात ‘यास’ से हुआ 610 करोड़ रुपये का नुकसान

भुवनेश्वर, दो जून ओडिशा सरकार ने बुधवार को अपने आकलन में पाया कि राज्य को हाल में आए चक्रवात ‘यास’ से लगभग 610 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इससे तटीय क्षेत्रों के 11,000 गांवों में लगभग 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

यह उल्लेख यहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में किया गया।

बैठक में उल्लेख किया गया कि तूफान से सरकारी संपत्ति को जहां 520 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं निजी संपत्ति को 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में शामिल हुए विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने सूचित किया कि राहत अभियान के लिए 66 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि नुकसान का आकलन केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जेना ने बैठक में सूचित किया कि चक्रवात के दौरान समुद्र में उठीं ऊंची लहरों की वजह से 150 गांव जलमग्न हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone 'Yas' caused loss of Rs 610 crore to Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे