तौकते तूफान का उत्तर भारत में असर, आज दिल्ली-राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश, जानें अपडेट

By विनीत कुमार | Published: May 19, 2021 07:41 AM2021-05-19T07:41:53+5:302021-05-19T07:46:26+5:30

चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर अब उत्तर भारत के कई इलाकों में भी दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, यूपी, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा जैसे राज्यों में बारिश के अनुमान हैं।

Cyclone Tauktae effect rain in Delhi NCR, Rajasthan, Uttar Pradesh weather update | तौकते तूफान का उत्तर भारत में असर, आज दिल्ली-राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश, जानें अपडेट

उत्तर भारत में तौकते तूफान का असर, दिल्ली में बारिश (फोटो-एएनआई)

Highlightsअगले दो दिन में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश का अनुमानबारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमानतौकतू तूफान सोमवार रात गुजरात के तट से टकराया था, इसके बाद ये कमजोर पड़ गया है

गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुके चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर अब उत्तर भारत के कई राज्यों में दिखने लगा है। तूफान राजस्थान की ओर मुड़ गया है और आगे बढ़ रहा है। ऐसे में राजस्थान के कुछ इलाकों समेत दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आने लगा था। 

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार रात बारिश हुई। इन इलाकों में आज भी बारिश के अनुमान हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि तौकते के असर की वजह से अगले दो दिन में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। 

राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में इसका असर नजर आएगा। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी। 

दिल्ली-एनसीआर के लिए 'ऑरेंज' चेतावनी

दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी अनुमान है। विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिये बुधवार को 'ऑरेंज' चेतावनी जारी की है। साथ ही उसने बारिश तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। 


उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है और दोनों मौसमी गतिविधियों के चलते बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा) के अलावा पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना आदि जगहों पर बारिश की संभावना है।

यूपी-राजस्थान के इन इलाकों में बारिश

इसके अलावा यूपी के अटरौली, जटारी, खुर्जा, आगरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा, बरसाना, नंदगांव में बारिश हो सकती है। साथ ही राजस्थान के विराटनगर, खैरताल, भिवाड़ी, महंदीपुर बालाजी, माहवा, नागौर, अलवर, भरतपुर, दीग आदि इलाकों में भी बादल छाए रहेंगे। 

इसके अलावा हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पंजाब आदि के कुछ इलाकों में भी बारिश के अनुमान है। बता दें कि तौकते चक्रवात के सोमवार रात गुजरात के तट पर दस्तक देने के बाद राज्य में भारी बारिश हुई है। इससे पहले यह चक्रवात पूरे पश्चिमी तट को प्रभावित कर चुका था।

Web Title: Cyclone Tauktae effect rain in Delhi NCR, Rajasthan, Uttar Pradesh weather update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे