चक्रवात ‘निवार’: पुडुचेरी में मध्यम बारिश दर्ज की गई

By भाषा | Published: November 25, 2020 05:01 PM2020-11-25T17:01:37+5:302020-11-25T17:01:37+5:30

Cyclone 'Nivaran': Puducherry recorded moderate rainfall | चक्रवात ‘निवार’: पुडुचेरी में मध्यम बारिश दर्ज की गई

चक्रवात ‘निवार’: पुडुचेरी में मध्यम बारिश दर्ज की गई

पुडुचेरी, 25 नवंबर चक्रवात ‘निवार’ के आगमन के मद्देनजर पुडुचेरी सरकार का कहना है कि प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

केंद्र शासित प्रदेश में चक्रवाती तूफान के कारण मंगलवार रात से रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो रही है।

बुधवार को उपराज्यपाल किरण बेदी ने एक वीडियो संदेश में निवासियों से घर के अंदर रहने की अपील की।

उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि जहां भी जरूरत हो, वहां के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा सरकारी तंत्र आपकी सेवा में है और सुरक्षा के लिए सरकार के निर्देशों पर ध्यान दें।”

पुडुचेरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

यह आदेश मंगलवार को रात नौ बजे लागू हुआ और बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone 'Nivaran': Puducherry recorded moderate rainfall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे