Cyclone Biporjoy: तूफान ‘बिपारजॉय’ के गुजरात में 15 जून को पहुंचने की आशंका, 13 जून की 18 बड़ी खबरें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2023 11:10 IST2023-06-13T10:54:18+5:302023-06-13T11:10:10+5:30
Cyclone Biporjoy: आईएमडी ने कहा कि बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ पत्तन के पास तट पर पहुंचने का अनुमान है।

15-16 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Cyclone Biporjoy: गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के गुजरात में 15 जून को पहुंचने की आशंका के बीच राज्य में एक विस्तृत निकासी योजना बनाई गई है और प्रशासन ने 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि चक्रवात के दौरान गुजरात में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बचाव दल चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के मार्ग में संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और गुजरात सरकार की तैयारियों की समीक्षा के लिए नयी दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
इस चक्रवात का पाकिस्तान पर भी असर पड़ने की आशंका है। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है कि इस चक्रवात से कोई जनहानि न हो।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दर्जनों टीमों को चक्रवात से प्रभावित होने वाले जिलों में तैनात किया गया है और लोगों के आवास, भोजन और दवाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सेना, नौसेना और भारतीय तट रक्षक को द्वारका के पास तट से दूर तेल खनन जहाज 'की सिंगापुर' से 50 कर्मियों को निकालने के लिए तटरक्षक बल (आईसीजी) के साथ तैयार अवस्था में रखा गया है।
13 जून के मुख्य समाचार
🔸 पीएम मोदी 70 हजार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी का तोहफा, आज होगा रोजगार मेला का आयोजन
🔸अमेरिका ताइवान से अपने नागरिकों को निकालने की बना रहा योजना, चीन को लेकर लगातार बढ़ रहा तनाव
🔸चक्रवाती तूफान बिपारजॉय ने भारतीय रेल की स्पीड पर लगाए ब्रेक, कैंसिल हुईं 50 से अधिक Trains
🔸तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय', महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश
🔸बेहद गंभीर हुआ चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’...पीएम मोदी भी हुए एक्टिव, बैठक बुलाई
🔸मीडिया से घबराए शी! चीन में आखिरी भारतीय पत्रकार को देश छोड़ने का आदेश
🔸भोपाल: करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पाया गया
🔸आतंकी फंडिंग मामला: NIA ने की कश्मीरी कारोबारी वटाली की 17 संपत्तियां जब्त
🔸मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, एक कुकी उपद्रवी की मौत, 10 लोग घायल, 15 जून तक इंटरनेट बंद किया गया
🔸कोविड डेटा लीक: सरकार बोली आधारहीन है दावा, सुरक्षित है सारी जानकारी
🔸डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा कर भारत ने दुनिया को राह दिखाई, डीपीआई टेक्नोलॉजी में हम दुनिया का कर रहे नेतृत्व: राजीव चंद्रशेखर
🔸देश में खुदरा महंगाई दर 25 महीने में सबसे कम: सरकार ने जारी किया डेटा, मई में खुदरा मुद्रास्फीति 4.25 प्रतिशत पर आई
🔸Cyclone Biparjoy: गुजरात में आज 56 ट्रेनें रहीं रद्द, कल से 95 रहेंगी बंद; मुंबई के जुहू बीच पर 6 लोग बहे
🔸लंदन- भारतीय हाईकमीशन पर हुआ था हमला, NIA ने जारी किया CCTV फूटेज
🔸नए भारत की तस्वीर हैं देश में बने एक्सप्रेसवे, हाइवे और वाटरवे: मुख्यमंत्री योगी
🔸जयपुर : धर्म बहन बनाकर किया दोस्त के हवाले द केरला स्टोरी फिल्म देख टला धर्मांतरण
🔸सीकर में खौफनाक वारदातः 6 साल के पोते के सामने दादा ने किया भयानक कांड, मासूम जागा तो बोला- सो जा नहीं तो तुम्हें भी मार डालूंगा
🔹विंडीज दौरा : रिंकू, जितेश की होगी टीम में एंट्री, दो अनुभवी क्रिकेटरों का कटेगा पत्ता