Cyclone Biparjoy: "अगले 24 घंटे में और तेज होगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय", आईएमडी का पूर्वानुमान, वलसाड का तीथल बीच बंद

By आजाद खान | Published: June 10, 2023 07:32 AM2023-06-10T07:32:26+5:302023-06-10T08:03:24+5:30

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से जुड़े अपडेट पर बोलते हुए वलसाड के तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा है कि "हमने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा है और वे सभी वापस आ गए हैं। जरूरत पड़ने पर लोगों को समुद्र के किनारे गांव में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके लिए आश्रयों को भी बनाया गया है।"

Cyclone Biparjoy to intensify in next 24 hours predicts IMD Valsad Tithal beach closed | Cyclone Biparjoy: "अगले 24 घंटे में और तेज होगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय", आईएमडी का पूर्वानुमान, वलसाड का तीथल बीच बंद

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsचक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान किया है। आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के और तेज होने की संभावना है। इसके मद्देनजर वलसाड का तीथल बीच को 14 जून तक बंद कर दिया गया है।

गांधीनगर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले 24  घंटों में 'बहुत गंभीर' चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के और तेज होने की उम्मीद है और इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की भी उम्मीद है। बता दें कि एक तरफ जहां चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का इंतजार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अरब सागर तट पर वलसाड के तीथल बीच में ऊंची लहरें देखी गई है। 

ऐसे में एहतियात के तौर पर तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। यही नहीं इस तट से मछली पकड़ने गए मछुआरों को भी वापस बुला लिया गया है और उन्हें भी अभी समुद्र में न उतरने की सलाह दी गई है। 

ट्वीट में आईएमडी ने क्या कहा है

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पर बोलते हुए आईएमडी ने ट्वीट किया है और कहा है कि "9 जून को 2330 बजे आईएसटी पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास पूर्व-मध्य अरब सागर पर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आने की उम्मीद है। इस चक्रवाती तूफान के अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और आगे बढ़ने की संभावना है।" 

मौसम विभाग ने केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर को लेकर शुक्रवार को येलो अलर्ट भी जारी किया है। 

14 जून तक तीथल बीच को किया गया बंद

यही नहीं चक्रवाती तूफान की रफ्तार को देखते हुए इस पर बोलते हुए वलसाड के तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा है कि "हमने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा है और वे सभी वापस आ गए हैं। जरूरत पड़ने पर लोगों को समुद्र के किनारे गांव में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके लिए आश्रयों को भी बनाया गया है।" 

उन्होंने यह भी बताया कि हमने 14 जून तक तीथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। बता दें कि इससे पहले आईएमडी द्वारा 36 घंटों में चक्रवात बिपारजॉय के तेज होने का पूर्वानुमान किया गया था जिसके तहत मौसम विभाग ने मछुआरों को यह भी सलाह दी थी कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में न जाएं।
 

Web Title: Cyclone Biparjoy to intensify in next 24 hours predicts IMD Valsad Tithal beach closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे