राहुल गांधी, शरद पवार को शिवसेना के सुझाव का सीडब्ल्यूसी सदस्य ने किया समर्थन

By भाषा | Published: June 25, 2021 02:13 PM2021-06-25T14:13:16+5:302021-06-25T14:13:16+5:30

CWC member supports Shiv Sena's suggestion to Rahul Gandhi, Sharad Pawar | राहुल गांधी, शरद पवार को शिवसेना के सुझाव का सीडब्ल्यूसी सदस्य ने किया समर्थन

राहुल गांधी, शरद पवार को शिवसेना के सुझाव का सीडब्ल्यूसी सदस्य ने किया समर्थन

बेंगलुरु, 25 जून कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को शिवसेना की उस सलाह का समर्थन किया जिसमें पार्टी ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से हाथ मिला लेने चाहिए जिससे केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाया जा सके।

गोवा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रभारी राव ने कहा कि उन्हें ऐसा विश्वास है कि इस मामले को आगे ले जाने के लिए गांधी और पवार संपर्क में रहेंगे। राव कर्नाटक में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के बीच बीस साल से भी अधिक समय तक गठबंधन रहा है। इसलिए हमारे बीच मजबूत संबंध है और मुझे विश्वास है कि वे (गांधी और पवार) कुछ समाधान निकाल लेंगे।’’

राव ने कहा, ‘‘यह आवश्यक है और मुझे भरोसा है कि इस बारे में बात चल रही होगी। शिवसेना की बात का मैं समर्थन करता हूं, यह एक अच्छा सुझाव है।’’

उल्लेखनीय है कि शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बृहस्पतिवार को कहा गया था कि ‘‘राहुल गांधी को सभी विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए (शरद) पवार के साथ हाथ मिला लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CWC member supports Shiv Sena's suggestion to Rahul Gandhi, Sharad Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे