कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, अध्यक्ष पद की दौड़ में मुकुल वासनिक सबसे आगे!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 10, 2019 08:11 AM2019-08-10T08:11:57+5:302019-08-10T11:34:10+5:30

सोनिया गांधी के आवास पर शुक्रवार सुबह हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटोनी, अहमद पटेल सहित दूसरे नेता मौजूद थे. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में मुकुल वासनिक का नाम उभर कर समाने आया, जिस पर इन नेताओं ने अपनी सहमति जताई.

CWC meeting today: Mukul Wasnik leads Congress president race, meeting held at Sonia gandhi | कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, अध्यक्ष पद की दौड़ में मुकुल वासनिक सबसे आगे!

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा

Highlightsकांग्रेस ने शनिवार 11 बजे वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है।नए अध्यक्ष को लेकर सदस्य अपनी-अपनी राय रखेगेंवर्किंग कमेटी के सदस्यों के पांच ग्रुप बनाए जाएंगे।

कांग्रेस के महासचिव और महाराष्ट्र के नेता मुकुल वासनिक नए कांग्रेस अध्यक्ष हो सकते हैं. यह संकेत उस समय मिले जब सोनिया गांधी ने अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की. हालांकि दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, अशोक गहलोत के नाम भी शामिल हैं. फिलहाल पार्टी कार्यालय में वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है।

पार्टी ने शनिवार को कार्यसमिति की बैठक बुलाई है, जिसमें नए अध्यक्ष को लेकर सदस्य अपनी-अपनी राय रखेगें और उसके बाद पार्टी तय करेगी कि कांगे्रस का नया अध्यक्ष कौन हो. कार्यसमिति इस बात पर भी फैसला लेगी कि नए अध्यक्ष की नियुक्ति केवल तब तक की जाए जब तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पार्टी में नहीं हो जाता अथवा स्थायी रूप से पूरे कार्यकाल के लिए नए अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी दी जाए.

सोनिया गांधी के आवास पर शुक्रवार सुबह हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटोनी, अहमद पटेल सहित दूसरे नेता मौजूद थे. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में मुकुल वासनिक का नाम उभर कर समाने आया, जिस पर इन नेताओं ने अपनी सहमति जताई. लेकिन अंतिम फैसला कार्यसमिति पर छोड़ दिया. मुकुल वासनिक अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव होने के दौरान नए अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा.

दरअसल वासनिक की नियुक्ति के लिए अहमद पटेल अपनी ओर से एडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. बावजूद इसके कार्यसमिति के समर्थन की मोहर संभवत: उसी नाम पर लगेगी, जिसे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का पूरा समर्थन प्राप्त होगा.

Web Title: CWC meeting today: Mukul Wasnik leads Congress president race, meeting held at Sonia gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे