सीमा शुल्क अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 3.26 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया
By भाषा | Updated: November 23, 2020 16:13 IST2020-11-23T16:13:11+5:302020-11-23T16:13:11+5:30

सीमा शुल्क अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 3.26 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया
नयी दिल्ली, 23 नवम्बर सीमा शुल्क अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास से 3.26 करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सीमा शुल्क (निवारक), दिल्ली, के उपायुक्त हेमंत रोहिल्ला ने एक बयान में बताया, ‘‘एक विशिष्ट सूचना पर सीमा शुल्क (निवारक) के अधिकारियों ने 19 नवम्बर की अपराह्र में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को रोका, जो राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता के हावड़ा से आया था।’’
उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 3.26 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 6.3 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।
अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया सोना बिस्कुट के रूप में था और माना जाता है कि पूर्वोत्तर सीमा के माध्यम से देश में तस्करी किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।