पूर्व उग्रवादी की मौत, स्थिति में सुधार के बाद शिलांग में 12 घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील

By भाषा | Updated: August 19, 2021 16:31 IST2021-08-19T16:31:35+5:302021-08-19T16:31:35+5:30

Curfew relaxed for 12 hours in Shillong after ex-militant's death, situation improves | पूर्व उग्रवादी की मौत, स्थिति में सुधार के बाद शिलांग में 12 घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील

पूर्व उग्रवादी की मौत, स्थिति में सुधार के बाद शिलांग में 12 घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील

शिलांग में पैदा हुये उपद्रव के बाद यहां लगाये गये कर्फ्यू में बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे से 12 घंटे की ढील दी गयी क्योंकि पिछले 24 घंटे में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ था । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध हालांकि रात के दौरान जारी रहेगा। पूर्वी खासी हिल्स के उपायुक्त आई लालू ने आदेश जारी कर शिलांग शहरी में 19 अगस्त को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक 12 घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील के आदेश दिये हैं। आदेश के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को शाम चार बजे तक खोलने के आदेश दिये गये हैं और दोपहर तीन बजे तक बैंकों में लेन-देन की अनुमति दी गयी है। जिला प्रशासन ने बुधवार को राज्य की राजधानी में शाम चार बजे तक 11 घंटे के लिये कर्फ्यू हटाया था । अधिकारी ने बताया कि एक पूर्व उग्रवादी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद 15 अगस्त को राजधानी और आस पास के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुयी थी, इसके बाद उसी दिन शाम से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी । उन्होंने बताया कि बुधवार की रात से मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Curfew relaxed for 12 hours in Shillong after ex-militant's death, situation improves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :East Khasi Hills