लाइव न्यूज़ :

CUET-UG: सीयूईटी-यूजी की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द, अब 12 अगस्त को, जानें कारण

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 4, 2022 18:56 IST

CUET-UG: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि चार अगस्त को आयोजित होने वाली सीयूईटी-यूजी की दूसरी पाली की परीक्षा सभी केंद्रों पर रद्द कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देछात्रों के लिए परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड 2 अगस्त को जारी किए गए थे।आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2022 की दूसरी पाली को रद्द कर दिया। अब 12 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र उन उम्मीदवारों के लिए मान्य होंगे, जिनकी CUET-UG परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी ने बताया कि "तकनीकी मुद्दों के कारण, केंद्र प्रश्न पत्रों तक पहुंच प्राप्त करने में असमर्थ थे।" दूसरी पाली के छात्रों के लिए परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड 2 अगस्त को जारी किए गए थे।

छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड उन छात्रों के लिए मान्य हैं, जिन्हें CUET के लिए फिर से उपस्थित होना होगा। इस साल, CUET UG परीक्षा को दो चरणों में विभाजित किया गया है।

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के दूसरे चरण का पहला दिन विभिन्न कारणों से प्रभावित रहा। परीक्षा देने आए कईं उम्मीदवारों ने दावा किया कि उन्हें तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उनकी परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी।

कईं परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान इंटरनेट की गति धीमी हो गयी, जबकि कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर परीक्षा केंद्रों के बाहर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) का कथित नोटिस पोस्ट किया, जिसमें लिखा था ''इस केंद्र पर निर्धारित सीयूईटी परीक्षा आज स्थगित कर दी गई है । अगली परीक्षा 12 अगस्त को आयोजित होगी।''

एक उम्मीदवार ने एक ट्वीट में आरोप लगाया, ''मैंने और मेरे पिता ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए 300 किलोमीटर की यात्रा तय की है। लेकिन यहां पहुंचने के बाद अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह कैसा मजाक है?'' उम्मीदवारों का दावा था कि उन्हें परीक्षा स्थगित होने की कोई पूर्व सूचना नहीं मिली थी।

एक अन्य ट्वीट में एक अभ्यर्थी ने लिखा, ''एनटीए परीक्षा केंद्र नोएडा, सेक्टर-64 में बृहस्पतिवार को होने वाली सीयूईटी परीक्षा को 12 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हमें पहले से कोई जानकारी नहीं मिली। क्या हमारे पास बर्बाद करने के लिए बहुत समय है?'' बहुत सारे उम्मीदवार अभी भी कथित नोटिस को लेकर आशंकित हैं।

धीरज कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''नोएडा-64 में एनटीए के परीक्षा केंद्र तीन में चार अगस्त को स्लॉट-एक में होने वाली सीयूईटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है और इसे 12 अगस्त को पुनर्निर्धारित किया गया है। कृपया एनटीए मुझे पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र और केंद्र की स्पष्ट जानकारी प्रदान करें।''

इस भ्रम के अलावा, कई उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा। एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने आरोप लगाया, ''कुछ कंप्यूटर में परीक्षा शुरू नहीं हो रही थी, जिस कारण परीक्षार्थी घंटों तक खाली बैठे रहे।'' सीयूईटी (यूजी) परीक्षार्थी आर्यम शर्मा ने दावा किया, ''मेरी सीयूईटी परीक्षा बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे निर्धारित की गई थी।

मैं केवल अंग्रेजी के हिस्से के लिए उपस्थित हो पाया, अगले तीन हिस्सों के लिए मेरे केंद्र में बैठे सभी उम्मीदवार सर्वर की समस्या के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। एनटीए कृपया मामले पर संज्ञान लें।'' सीयूईटी (यूजी) का पहला चरण 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख जगदीश कुमार ने मार्च में घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा के अंक नहीं बल्कि सीयूईटी परीक्षा के अंक न्यूनतम पात्रता मानदंड के आधार पर मान्य होंगे।

टॅग्स :नेशनल टेस्टिंग एजेंसीभारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारउद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए फर्जी डेटा देने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग 

भारतनौकरशाही में फेरबदलः यहां से वहां नीरज मित्तल, श्रीवत्स कृष्ण, अमित अग्रवाल, मनोज जोशी, अतीश चंद्रा और अंजू राठी राणा, देखिए पूरी सूची

कारोबार18 माह में रिपोर्ट, एक जनवरी, 2026 से सिफारिश, 50 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित, जानें बढ़ेगी सैलरी, वीडियो देख समझिए

कारोबारगैर-यूरिया उर्वरकों फॉस्फोरस और सल्फर पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी, दरें एक अक्टूबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी

कारोबार8वें वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को कवर, पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई चेयरमैन नियुक्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई