महाराष्ट्र: टला बड़ा रेल हादसा, मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी

By भाषा | Published: July 18, 2019 09:07 AM2019-07-18T09:07:02+5:302019-07-18T12:11:22+5:30

CSMT-Gorakhpur Antyodaya Express derailed between Kasara and Igatpuri ghat section | महाराष्ट्र: टला बड़ा रेल हादसा, मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी

महाराष्ट्र: टला बड़ा रेल हादसा, मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Highlightsट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चली थी और उसे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जाना था। मध्य रेलवे ने दुर्घटना के बारे में जनकारी लेने के लिए सीएसएमटी पर 022-22694040 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।

महाराष्ट्र में मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का एक डिब्बा गुरुवार सुबह पश्चिमी घाट में पटरी से उतर गया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुए है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुआ, जब ट्रेन का पीछे से दूसरा डिब्बा पटरी से उतर गया। ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चली थी और उसे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जाना था। 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण ट्रेन पहाड़ी पर बने एक पुल पर रूकी हुई थी, जिसके नीचे गहरी खाई थी जिससे यात्री तनाव में आ गए, हालांकि यात्रियों को बाद में वहां से निकाल लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘पुल पर फंसे सभी यात्रियों को ‘वेस्टब्यूल’ के जरिए बाहर निकाला गया, जो अन्य डिब्बों से जुड़ा और बाद में उन्हें बचाव ट्रेन में भेजा गया।’’ मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फंसे हुए यात्रियों को राहत ट्रेन में नाश्ता, चाय और पानी दिया गया, जो सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर इगतपुरी पहुंचे।’’ 

उन्होंने बताया कि इगतपुरी से यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है। अभियंताओं और सुरक्षा विशेषज्ञों की एक टीम के साथ डिवीजनल रेलवे मैनेजर प्रभावित मार्ग पर बहाली के काम की निगरानी करने के लिए मौके पर पहुंचे। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए के गुप्ता भी मुंबई में नियंत्रण कक्ष से स्थिति की निगरानी कर रहे थे। उदासी ने कहा, ‘‘ प्रभावित लाइन पर ट्रेन की आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी है।’’ मध्य रेलवे ने दुर्घटना के बारे में जनकारी लेने के लिए सीएसएमटी पर 022-22694040 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। 

Web Title: CSMT-Gorakhpur Antyodaya Express derailed between Kasara and Igatpuri ghat section

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे