क्रूज जहाज ड्रग्स मामला: राउत ने महाराष्ट्र को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश करने का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:18 IST2021-10-25T16:18:09+5:302021-10-25T16:18:09+5:30

Cruise ship drugs case: Raut alleges deliberately trying to defame Maharashtra | क्रूज जहाज ड्रग्स मामला: राउत ने महाराष्ट्र को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश करने का लगाया आरोप

क्रूज जहाज ड्रग्स मामला: राउत ने महाराष्ट्र को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश करने का लगाया आरोप

मुंबई, 25 अक्टूबर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ की जब्ती मामले के जरिए महाराष्ट्र को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और दावा किया कि ‘‘कुछ अधिकारी बेनकाब होंगे।’’

राउत ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़ी कुछ तस्वीरों में नजर आया सैम डिसूजा नाम का एक व्यक्ति मुंबई में सर्वाधिक धन शोधन करता है।

उन्होंने दावा किया कि डिसूजा के नेताओं और नौकरशाहों से अच्छे संबंध हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार को स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि स्वापक औषधि नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी व फरार गवाह के पी गोसावी तथा डिसूजा सहित अन्य ने क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामले में आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे थे।

हालांकि, एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बाद में आरोपों से इनकार करते हुए इसे पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद करार दिया।

आर्यन को एनसीबी ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दलों--शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस-- ने मामले में एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।

सोमवार को राउत ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो क्लिप में सैम डिसूजा की मौजूदगी को देखा जा सकता है, जो मुंबई में सवार्धिक धन शोधन करने वाला व्यक्ति है। उसके नेताओं, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और यहां तक कि सीमा शुल्क और आयकर अधिकारियों से भी अच्छे संबंध हैं। यह एक बड़ा खेल है और उन्होंने अभी तो बस इसकी शुरूआत की है।’’

राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया, ‘‘इस तरह के मामले में महाराष्ट्र को जानबूझ कर बदनाम किया जा रहा। मेरा मानना है कि कुछ अधिकारी यहां बेनकाब होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cruise ship drugs case: Raut alleges deliberately trying to defame Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे