क्रूज मादक पदार्थ मामला: एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए आर्यन

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:20 IST2021-11-07T21:20:50+5:302021-11-07T21:20:50+5:30

Cruise narcotics case: Aryan did not appear before SIT | क्रूज मादक पदार्थ मामला: एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए आर्यन

क्रूज मादक पदार्थ मामला: एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए आर्यन

मुंबई, सात नवंबर क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान रविवार को बुखार को कारण बताते हुए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश नहीं हुए।

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने आर्यन से आज अपने समक्ष पेश होने को कहा था, लेकिन वह बुखार को कारण बताकर पेश नहीं हुए।

एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी शनिवार को मुंबई पहुंची थी, जिसके एक दिन बाद एजेंसी ने विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ मामले सहित छह मामलों की जांच उसे सौंप दी।

एनसीबी ने पिछले महीने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में आर्यन खान और कम से कम 19 अन्य को गिरफ्तार किया था। एजेंसी के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को विभागीय सतर्कता जांच का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने जांच में शामिल लोगों पर वसूली किए जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। आर्यन 30 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cruise narcotics case: Aryan did not appear before SIT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे