पत्नी से झगड़े के बाद सीआरपीएफ कर्मी ने बेटे को गोली मारी, आत्महत्या का प्रयास किया

By भाषा | Updated: September 21, 2021 23:56 IST2021-09-21T23:56:25+5:302021-09-21T23:56:25+5:30

CRPF personnel shoots son after quarrel with wife, attempts suicide | पत्नी से झगड़े के बाद सीआरपीएफ कर्मी ने बेटे को गोली मारी, आत्महत्या का प्रयास किया

पत्नी से झगड़े के बाद सीआरपीएफ कर्मी ने बेटे को गोली मारी, आत्महत्या का प्रयास किया

भिवानी , 21 सितंबर हरियाणा के भिवानी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक कर्मी ने पत्नी के साथ झगड़े में बेटे के हस्तक्षेप के नाराज होकर नाबालिग बेटे को गोली मार दी और फिर आत्महत्या का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि झज्जर जिले के झांसवा गांव का निवासी संजय सीआरपीएफ में काम करता है और दिल्ली में तैनात है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह संजय अवकाश पर घर आया था, जहां उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गयी।

पुलिस ने बताया कि संजय के 17 साल के बेटे हैप्पी ने माता-पिता के झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन इससे नाराज होकर संजय ने रिवाल्वर से हैप्पी पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि गोली हैप्पी के पैर में लगी, जिसके बाद संजय ने अपनी कनपटी पर गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और बाप-बेटे को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

डीएसपी बलिसिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गोली के दो खोखे बरामद किए हैं।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF personnel shoots son after quarrel with wife, attempts suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे