उप्र में सीआरपीएफ के जवान का शव पेड़ से लटका मिला

By भाषा | Updated: December 20, 2020 14:58 IST2020-12-20T14:58:24+5:302020-12-20T14:58:24+5:30

CRPF jawan's body found hanging from tree in UP | उप्र में सीआरपीएफ के जवान का शव पेड़ से लटका मिला

उप्र में सीआरपीएफ के जवान का शव पेड़ से लटका मिला

शामली, 20 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इसे आत्महत्या का संदिग्ध मामला माना जा रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ का जवान राजीव छुट्टी पर था और वह पांच दिन पहले ही जिले के कांधला इलाके में अपने पैतृक निवास आया था।

स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘वह शनिवार की शाम एक पेड़ से लटके पाये गये। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है।’’

पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF jawan's body found hanging from tree in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे