सीआरपीएफ का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित, जम्मू कश्मीर में तैनात बटालियन का है हिस्सा

By भाषा | Updated: April 22, 2020 12:36 IST2020-04-22T12:36:32+5:302020-04-22T12:36:32+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंगलवार को इस सीआरपीएफ जवान की कोरोना रिपोर्ट आई है। इससे पहले जवान छुट्टी पर था और ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उसे कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया था।

CRPF jawan infected with Coronavirus in Delhi | सीआरपीएफ का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित, जम्मू कश्मीर में तैनात बटालियन का है हिस्सा

सीआपीएफ का जवाना कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछुट्टी से लौटने के बाद सीआरपीएफ जवान को कोरोना जांच के लिए कहा गया था इस माह की शुरूआत में सीआरपीएफ के एक डॉक्टर को भी संक्रमित पाया गया था

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सीआरपीएफ का यह जवान जम्मू कश्मीर में तैनात बटालियन का हिस्सा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। नर्सिंग सहायक के तौर पर तैनात इस जवान को दिल्ली के एक अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जवान की छुट्टियां सात अप्रैल को खत्म हो गई थीं और तय मानकों के तहत यूनिट ज्वाइन करने से पहले उसे कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट कराने को कहा गया था। वह पहले से ही 14 दिन के पृथक वास में था और मंगलवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

अधिकारी ने बताया कि जवान की मूल यूनिट उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात है। इस माह की शुरूआत में सीआरपीएफ के एक डॉक्टर को संक्रमित पाया गया था। करीब सवा तीन लाख कर्मियों वाला सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल है।

Web Title: CRPF jawan infected with Coronavirus in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे