सीआरपीएफ का जवान रामबन में मृत मिला

By भाषा | Updated: October 19, 2021 12:35 IST2021-10-19T12:35:03+5:302021-10-19T12:35:03+5:30

CRPF jawan found dead in Ramban | सीआरपीएफ का जवान रामबन में मृत मिला

सीआरपीएफ का जवान रामबन में मृत मिला

बनिहाल / जम्मू,19 अक्टूबर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को मृत मिला। शव पर गोलियों के निशान पाए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल राजीव रंजन जिले के बूम चंदेरकूट इलाके में 84 बटालियन कैंप में सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर मृत पाए गए।

सूत्रों ने बताया कि रंजन बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे और उन्होंने कथित तौर पर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF jawan found dead in Ramban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे