लातेहार में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 26, 2020 18:59 IST2020-12-26T18:59:07+5:302020-12-26T18:59:07+5:30

लातेहार में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या की
मेदिनीनगर, 26 दिसम्बर पलामू प्रमंडल के लातेहार जिलान्तर्गत मनिका में शनिवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उक्त जवान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 133वीं बटालियन का हिस्सा था।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लातेहार में नौ दिनों के भीतर अर्ध सैनिक बल के जवान द्वारा आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है।
उन्होंने बताया कि खुदकुशी करने वाला जवान असम के जिला-बक्स के डूबागांव दिलपार का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि घटना गार्ड रुम में हुई और जवान ने बांयी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की।
इसके पूर्व लातेहार सीआरपीएफ शिविर में प्रतिनियुक्त जवान अभिषेक कुमार ने 17 दिसम्बर को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वह सीआरपीएफ की 214 बटालियन का सदस्य था और बिहार के नवादा का रहने वाला था।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आज की घटना ‘पारिवारिक तनाव’ से जुड़़ी प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।