मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कमांडो मृत मिला, आत्महत्या की आशंका

By भाषा | Published: January 23, 2020 08:35 PM2020-01-23T20:35:04+5:302020-01-23T20:35:04+5:30

वीआईपी सुरक्षा की शीर्ष 'जेड +' श्रेणी के तहत अंबानी की सुरक्षा का काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपा गया है। उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी बल की ‘वाई’ श्रेणी के तहत सुरक्षा प्राप्त है। 

CRPF commandos deployed under Mukesh Ambani's security found dead, fearing suicide | मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कमांडो मृत मिला, आत्महत्या की आशंका

जवान गुजरात के जूनागढ़ जिले का रहने वाला था और 2014 में बल में शामिल हुआ था।

Highlightsमुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात एक सीआरपीएफ कमांडो मृत मिला।यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।

मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात एक सीआरपीएफ कमांडो आरआईएल के चेयरमैन के आवास पर मृत मिला। अधिकारियों के अनुसार या तो उसने आत्महत्या की है या फिर सेवा पिस्तौल के गलती से चलने की वजह से उसकी मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित अंबानी के आवास ‘एंटिला’ पर सिपाही बोटारा डी रामभाई मृत मिला। अधिकारियों ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने आत्महत्या की या गलती से हथियार चलने की वजह से उसकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।

जवान गुजरात के जूनागढ़ जिले का रहने वाला था और 2014 में बल में शामिल हुआ था। वीआईपी सुरक्षा की शीर्ष 'जेड +' श्रेणी के तहत अंबानी की सुरक्षा का काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपा गया है। उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी बल की ‘वाई’ श्रेणी के तहत सुरक्षा प्राप्त है। 

Web Title: CRPF commandos deployed under Mukesh Ambani's security found dead, fearing suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे