सीआरपीएफ ने असम-मिजोरम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त लगाना शुरू किया

By भाषा | Updated: July 30, 2021 16:39 IST2021-07-30T16:39:57+5:302021-07-30T16:39:57+5:30

CRPF begins patrolling on Assam-Mizoram National Highway | सीआरपीएफ ने असम-मिजोरम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त लगाना शुरू किया

सीआरपीएफ ने असम-मिजोरम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त लगाना शुरू किया

सिलचर, 30 जुलाई असम-मिजोरम सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण तो बनी हुई है लेकिन सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ाकर शांति का माहौल कायम किया हुआ है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने दोनों राज्यों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर गश्त लगाना शुरू कर दिया है।

असम की बराक घाटी के अधिकारियों ने कहा कि मिजोरम जाने वाली असम की सड़कों पर संगठित नाकेबंदी हटा दी गई है और अब ट्रकों तथा वाहनों को किसी समूह द्वारा रोका नहीं जा रहा है।

असम और मिजोरम के बीच सीमा पर विवादास्पद वन क्षेत्र में सोमवार को हुई झड़प के बाद, बराक घाटी में कुछ समूहों ने मिजोरम की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था जिससे पडोसी राज्य के लोग नाराज थे। अधिकारियों ने कहा, “संकटग्रस्त क्षेत्र में जाने से ट्रक चालक डर रहे हैं… और ज्यादातर ट्रक चालकों ने मिजोरम के पास सीमा पर धोलाई गांव में अपने वाहन रोक रखे हैं।”

राजमार्ग पर खड़े ट्रकों की लंबी कतार के कारण अब धोलाई का बाजार वहीं से शुरू हो गया है। असम के रास्ते आपूर्ति न होने के कारण इस सप्ताह मिजोरम को त्रिपुरा के जरिये आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है।

असम सरकार ने बृहस्पतिवार को एक यात्रा परामर्श जारी कर लोगों को मिजोरम नहीं जाने की सलाह दी थी और मिजोरम में काम करने वाले असम के लोगों को अत्यंत सावधानी बरतने को कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF begins patrolling on Assam-Mizoram National Highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे